ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण जी ने सेक्टर beta1 का दौरा किया
आज ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ श्री नरेन्द्र भूषण जी द्वारा सेक्टर बीटा-1 का दौरा किया गया। दौरे के दौरान उन्होंने सेक्टर के ए ब्लॉक के मकान नंबर ए 147 से 167 वाली गली में निवासियों द्वारा जलभराव की समस्या के निराकरण हेतु किये गए कार्यों के लिए सरहाना की। उन्हीने कहा कि लोग चाहें तो टाइल लगाएं और चाहें तो घास लगाएं, परंतु दोनों ही इस प्रकार से लगाई जाए कि जलनिकासी में अवरोध उत्पन्न न हो।
सीईओ साहब ने कहा कि यदि निवासी अपने स्तर से ऐसी पहल करेंगे तो ग्रेटर नोएडा को देश का सर्वोत्तम शहर बनने से कोई नही रोक सकता, बहुद जल्द यह शहर देश ही नही दुनियाभर के सबसे सुंदर शहरों में सुमार होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी शहर सड़कों और इमारतों से नही बनता, शहर बनता है वहां रहने वालों से, जितने सुंदर शहर के निवासी उतना सुंदर शहर।
इस अवसर पर एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने अथॉरिटी को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और साथ ही मॉडल गली का अवार्ड पाने का अपना संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर मनजीत सिंह, हरेन्द्र भाटी, बिजेनदर सिंह आर्य, मनोज गर्ग, शीतला प्रसाद, आलोक सिंह, देविनदर टाइगर, देवी शरण शर्मा, योगेन्द्र भाटी, वेद प्रकाश भाटी, अनिल शर्मा, राधेश्याम अकेला, राजवीर सिंह, सुरेन्द्र बंसल, देशराज बैसोया, हरेन्द्र कसाना, आशीष शर्मा, ऋषि पाल भाटी, जय सिंह,अरविन्द भाटी, मनोज नागर, राहुल नम्बरदार, सुनील भाटी, जय भाटी, शुशील नागर, राहुल अग्रवाल, तथा ऑथिरिटी की तरफ से DGM के आर वर्मा जी सीनियर मैनेजर M K धारीवाल जी सीनियर मैनेजर सलिल यादव जी मैनेजर जितेंद्र यादव जी मैनेजर बी पी सिंह जी, सहायक प्रबंधक मनोज चौधरी नौटियाल सिंह जी, अंकुर त्यागी जी राकेश पाल जी आदि उपस्थित रहे।
धन्यवाद,
Comments
Post a Comment