उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जगत फार्म का असली चेहरा

 सेवा में 

श्रीमान महाप्रबंधक परियोजना 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 

*विषय-ग्रेटर नोएडा शहर की एवं गांव की गारवेज ना उठाने के संबंध में* 

महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले कई दिनों से स्वास्थ विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं जिससे ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरवाशी एवं ग्रामवासी बहुत बड़ी समस्याओं को झेल रहे हैं *जबकि अभी डेंगू की इतनी समस्याओं से शहर जूझ रहा है और फिर यह गार्बेज का ना  हटना*  हर गली में दुर्गंध का माहौल बारिश की वजह से और ज्यादा बदबू फैल रही है  गोवंश एवं कुत्ते गलियों में गंदगी को फैला रहे हैं कीड़े पनप रहे हैं जिससे बीमारी और भयानक रूप ले सकती है मेरा महोदय आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी परिस्थिति में इस गारवेज को हटवाया जाए जिस से पनप रही बीमारियां और बड़ा भयानक रूप न ले सके


 हरेन्द्र भाटी 

एक्टिव सिटीज़न टीम 

गौतम बुद्ध नगर




Comments