ठेले वालों ने किया सड़कों पर अवैध कब्जा
सेवा में
श्रीमान कपिल सिंह जी उद्यान विभाग
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण
*विषय- ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अवैध कब्जे के संबंध में*
महोदय आपको अवगत कराना चाहता हूं सेक्टर 36 एवं ग्राम ऐचछर के मध्य जो ग्रीन बेल्ट है उस पर अनैतिक रूप से लोगों ने कब्जा कर लिया है जिससे तार फेंसिंग एवं आरसीसी पोल अत्यधिक अवस्था में टूटे पड़े हैं और आए दिन एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है जबकि यह मुख्य मार्ग है सभी अधिकारी भी यहां से होकर निकलते हैं और पुलिस कर्मचारी भी यही खड़े होते हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति इस अनैतिक अवैध रूप से हो रहे अतिक्रमण को नहीं रोक पा रहा है मेरा प्राधिकरण के अधिकारियों से विनम्र निवेदन है कि इस हो रहे अवैध तरीके से अतिक्रमण को रोका जाए एवं किसी अनहोनी होने को टाला जाए धन्यवाद।
धन्यवाद
हरेन्द्र भाटी
Comments
Post a Comment