ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर ग्रेटर नोएडा में डेंगू का कहर

ग्राम मायचा में डेंगू का प्रोकोप बढता जा रहा है ग्राम वासियो के द्वारा बार बार कहने पर कोई सुनवायी नही हो रही है  गांव में में सही समय पर फोगिग हो रही है ना ही लार्वा दवाई का छिड़काव हो रहा स्वास्थ्य विभाग के सम्बंधित अधिकारियो से निवेदन है कि सही समय पर गांव मायचा में फोगिंग व लार्वा दवाई का छिड़काव कराया जाए और ग्रेटर नोएडा के सभी गांव में जैसे कुलेसरा हल्द्वानी सूतियाना हबीबपुर और सूरजपुर में भी फागिंग कराई जाए क्योंकि यहां पर भी हर रोज डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है

धन्यवाद।

हरेन्द्र भाटी 

एक्टिव सिटीज़न टीम

Comments