उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रावण के पुतले का दहन किया गया बड़ी खबर
*साइट 4 में हुआ रावण के पुतले का दहन*
*रावण के साथ साथ कोरोना रूपी दानव के पुतले का भी किया दहन*
*15, अक्टूबर, श्री रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा द्वारा सांकेतिक रूप में मनाये गये दशहरा पर्व में साइट 4 सेंट्रल पार्क में LED स्क्रीन पर 3 घंटे की सम्पूर्ण रामलीला दिखाने के साथ साथ रावण व कोरोना के पुतले का दहन किया गया।*
*अध्यक्ष स0 मंजीत सिंह ने बताया कि कार्यक्रम सांकेतिक रूप में करने के कारण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार नही करने के बाबजूद भी लोगों की भारी भीड़ मैदान में उपस्थित रही। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा इस आशा व उम्मीद के साथ कि जल्द ही पूरे देश के साथ साथ संसार से कोरोना रूपी दानव का अंत हो कोरोना के पुतले का भी दहन किया गया व उपस्थित लोगों ने रंगीन आतिशबाजी का भी जमकर लुफ्त उठाया।*
*महासचिव बिजेंद्र सिंह आर्य ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जेवर विधायक मा0 धीरेंद्र सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर किया उनके साथ साथ यमुना प्राधिकरण के OSD शैलेन्द्र भाटिया जी, GST के डिप्टी कमीश्नर अभिषेक कुमार एसीपी महेंद्र सिंह देव, अजीत सिंह दौला, चतुर्वेदी, ADCP महिला सुरक्षा रजनी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।*
*कोषाध्यक्ष मनोज गर्ग ने आगामी वर्ष में पुनः भव्य मंच सज्जा के साथ रामलीला मंचन किये जाने की उम्मीद व्यक्त की।*
*इस अवसर पर ओमप्रकाश अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, हरेंद्र भाटी, मुकुल गोयल, के के शर्मा, कमल सिंह आर्य, श्यामवीर भाटी, श्रीचंद हवलदार, चाचा हिंदुस्तानी, जी पी गोश्वामी, मनोज यादव, अजय सिंह, ग्रीस जिंदल, सहित अन्य लोगों ने व्यवस्था में सहयोग किया।*
Awareness News
Greater Noida
Comments
Post a Comment