ग्रेटर नोएडा के सभी सेक्टरों भरा पड़ा है पानी
सेवा में श्रीमान कपिल सिंह जी सेक्टर बीटा वन में हाउस नंबर ए 120 मकान के सामने पानी का पाइप टूटा हुआ है जिसकी वजह से पानी की मैंबर्बादी हो रही है और मकान मालिक को पानी नहीं मिल पा रहा है इस तरह की समस्या सेक्टर बीटा वन में कई जगहों पर है आपके संबंधित सहायक प्रबंधक सुभाष कुमार जी कभी सेक्टर में आकर नहीं देखते की सेक्टरो में कहा कहा पर पानी लाइन टूटी हुई है या कहाँ कहाँ पर पानी की लिकेज हो रही है ओर शहर में पानी की बर्बादी होती रहती हैं।
धन्यवाद
हरेन्द्र भाटी
Comments
Post a Comment