भू माफिया बैंक लोन माफिया लक्ष्य तवर का सह अभियुक्त वरुण त्यागी गिरफ्तार गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
वरुण त्यागी पुत्र महेश त्यागी उम्र करीब 36 वर्ष निवासी डी 229 नंद ग्राम थाना नंद ग्राम गाजियाबाद मूल पता ग्राम सरावा थाना कोतवाली नगर हापुड़ जनपद हापुड़ का रहने वाला है वरुण त्यागी लक्ष्य तवर का साथी है यह लोग भूमाफिया वे फर्जी तरह से बैंक लोन कराते हैं वरुण त्यागी ने अपराध करने का तरीका पुलिस पूछताछ के दौरान बताया अभियुक्त लक्ष्य तवर जोकि भूमाफिया और लोन माफिया है उसके साथ मिलकर बैंकों के अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी लोन कराते थे पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर उत्कर्ष कुमार व डिप्टी मैनेजर श्री प्रियदर्शनी व अन्य कर्मचारी के साथ मिलकर अपने दूर के रिश्तेदारों व अन्य लोगों को विश्वास में लेकर उनके नाम पर फर्जी तरीके से प्रॉपर्टी अनाम कराई और उन्हीं प्रॉपर्टी यूको बैंक की मिलीभगत से बैंक में मॉर्गेज कर करीब चार करोड़ का लोन कराकर आपस में सभी अभियुक्तों गणों के द्वारा बांट लिया गया वरुण त्यागी पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है जिसमें गैंगस्टर धोखाधड़ी अन्य कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं अधिकारियों के द्वारा जो संपत्ति कुर्क की गई है 2 गाड़ियां एक फॉर्च्यूनर जिसका गाड़ी नंबर UP14DJ0540 दूसरी गाड़ी सफारी है जिसका नंबर UP14DJ5400 है वरुण त्यागी को सर्विलांस टीम श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के द्वारा गिरफ्तार किया गया है
Comments
Post a Comment