Ghaziabad : ऑटो में सवारी बैठाकर सुनसान रास्ते पर ले जाकर लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है


Ghaziabad : ऑटो में सवारी बैठाकर सुनसान रास्ते पर ले जाकर लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है थाना नंद ग्राम गाजियाबाद पुलिस द्वारा ऑटो में सवारी बैठाकर सुनसान रास्ते जगह पर लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है इनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल वह घटना में प्रयोग आने वाला ऑटो बरामद हुआ है यह यह तीनों शातिर लुटेरे अब तक ना जाने कितने लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं थाना नंद ग्राम गाजियाबाद पुलिस को यह बहुत बड़ी कामयाबी मिली है इन तीनों शातिर लुटेरे को टेंपो स्टैंड नंद ग्राम के पास से गिरफ्तार किया गया है श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहा अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय महोदय को सफल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नंद ग्राम अमित कुमार की कुशल नेतृत्व में थाना नंद ग्राम पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर अभियुक्त बबलू पुत्र कन्छिद निवासी नई बस्ती बॉम्बे कॉलोनी नियर शिव मंदिर के पास नंद ग्राम में गाजियाबाद में रहता है दूसरा अभियुक्त आदित्य पुत्र सुनील पांचाल निवासी मकान नंबर E-724 नंद ग्राम गाजियाबाद में रहता है तीसरा अभियुक्त विपिन पुत्र हरदेव निवासी मकान नंबर 420 गली नंबर 4, 30 फुटा रोड दीनदयाल पुरी नंदग्राम गाजियाबाद मैं रहता है इनके पास से लूट में इस्तेमाल करने वाले ऑटो नंबर यूपी 14KT3025 वे लुटे में मोबाइल फोन आईटेल कंपनी में मॉडल a47 वह लुटे हुए रुपए घटना में प्रयुक्त ऑटो बरामद हुआ है यह लोग भोले भाले लोगों को अपने ऑटो में बैठाकर सवारी के रूप में सुनसान रास्ते पर ले जाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता गाजियाबाद पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments