Ghazaibad : एनसीआर क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को थाना ट्रॉनिका पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल व तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा एनसीआर क्षेत्र में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी के तीन मोटरसाइकिल एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक चाकू बरामद किया गया है पूछताछ के दौरान शातिर अभियुक्तों ने बताया कि हम एनसीआर क्षेत्र में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद दिल्ली, लोनी क्षेत्र में रात्रि में अवैध हत्यारों के साथ मोटरसाइकिल आदि सामान चोरी कर लेते हैं चोरी की गई मोटरसाइकिल सामान को सस्ते दामों में बेचकर स्मैक आदि का नशा करते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं





शातिर अभियुक्तों के नाम है इमरान पुत्र जहीर निवासी लोनी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 27 वर्ष है दूसरे अभियुक्त का नाम फुरकान पुत्र इतवारी निवासी निठोरा दिलवर सिटी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है तीसरा अभियुक्त नौमान पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी बिंदा मॉडल पब्लिक स्कूल मुस्तफाबाद लोनी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है पुलिस जांच के दौरान पता चला कि इन तीनों शातिर अभियुक्तों पर पहले भी कई मुकदमे अलग-अलग थानों में कई धाराओं में पंजीकृत हैं‌ इनके पास से पुलिस ने बरामद क्या है मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रजिस्ट्रेशन नंबर UP14DE3992 दूसरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्रो DL5SBC7863 तीसरी मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नंबर प्लेट, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और 315 बोर और एक चाकू बरामद किया है





जनपद गाजियाबाद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं क्षेत्र अधिकारी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद पाठक की टीम द्वारा दिनांक 27 फरवरी 2022 समय रात्रि 10:00 बजे नवादा कट पंचायरा क्षेत्र से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद










Comments