Ghaziabad : गुमशुदा प्रिंस की हत्या करने वाले 05 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से मृतक कि मोटरसाईकल व दो मोबाइल फोन बरामद बड़ी खबर।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है थाना टीलामोड़ पुलिस व स्वाट टीम ने गुमशुदा प्रिंस की हत्या करने के जुर्म मे 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया , कब्जे से मृतक की मोटरसाईकल व दो मोबाईल फोन बरामद हुए। जॉंच के दौरान पता चला कि प्रिंस पुत्र स्वर्गीय राजीव सिंह थाना टीलामोड़ क्षेत्र इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी मे किराए पर रह कर ग्राम जावली मे स्थित क्रिकेट एकेडमी में कौचिंग ले रहा था।
जिसके अवैध सम्बन्ध सुरेंद्र की पत्नी सुमन से होने के कारण सामाजिक प्रतिष्ठा खराब होती हुई देख योजनाबद्ध तरीके से सुमन द्वारा प्रिंस को घर बुलाकर सुरेंद्र ने सुमन, नीरज, राहुल, व विकास के साथ मिलकर गला दबाकर प्रिंस की हत्या कर दी तथा शव को सुरेंद्र व नीरज द्वारा प्रिंस की मोटरसाईकल से ले जाकर साहिबाबाद इंडस्ट्रीयल एरिया जे.पी. हॉस्पीटल के पास विनायल मार्वल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के पास पुलिया से शव को नाले में फैंक दिया तथा मृतक प्रिंस की मोटरसाईकल से फरार हो गए।
मृतक प्रिंस का शव दिनांक 31/12/2021 को थाना लिंकरोड क्षेत्र में सड़ी गली व फूली हालत में मिला जिसकी शिनाख्त ना होने के कारण लिंकरोड पुलिस द्वारा अज्ञात में पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया था। शातिर अभियुक्तों के नाम हैं (1) सुरेन्द्र पुत्र कुबेर सिंह निवासी गांव सिकन्दरपुर सुरीर जनपद मथुरा हाल निवासी पंचशील कॉलोनी बिसरख ज़िला गौतम बुद्धनगर मे रहता है। (2) सुमन पत्नी सुरेन्द्र सिंह निवासी गांव सिकन्दरपुर सुरीर जनपद मथुरा हालनिवासी पंचशील कॉलोनी बिसरख ज़िला गौतम बुद्धनगर मे रहती हैं। (3) नीरज पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम भटीकनरा सिकन्दाऊ ज़िला हाथरस हाल निवासी पंचशील कॉलोनी बिसरख जनपद गौतम बुद्धनगर मे रहता है। (4) राहिल शर्मा शिवनरेश निवासी पंचशील कॉलोनी बिसरख जनपद गौतम बुद्धनगर मे रहता हैं। (5) विकास पुत्र राकेश निवासी चिपायना बुजुर्ग बिसरख जनपद गौतम बुद्धनगर मे रहता हैं।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद ,पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय सहायक पुलिस अधीक्षक के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।
धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।
Comments
Post a Comment