Ghaziabad : थाना मुरादनगर पुलिस ने 1 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक वाशिंग मशीन 2 जोड़ी पाजेब, 3 जोड़ी बिछुए सहित गिरफ्तार किया है
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी की हुई वाशिंग मशीन, चांदी के 6 सिक्के, 2 जोड़ी पाजेब चांदी की, 3 जोड़ी बिछुए चांदी के, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल वह एक नथ सोने की बरामद हुई है शातिर अभियुक्त का नाम राहुल पुत्र इकबाल निवासी कोर्ट मोहल्ला मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला है पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि यह वाशिंग मशीन व स्कूटी मैंने वह मेरे साथी साबिर उर्फ कल्लू व हजरत गाजी ने करीब 20 दिन पहले रात में बड़े मंदिर के पास कस्बा मुरादनगर से चोरी की थी तथा बटुए में यह जो गहने मिले हैं यह सब मैंने वह मेरे साथी साबिर उर्फ कल्लू ने करीब 17- 18 दिन पहले जीतपुर में एक मकान का ताला तोड़कर यह गहने, बैटरा, इन्वर्टर, एलईडी चोरी की थी बैटरा, इनवर्टर, एलइडी साबिर उर्फ कल्लू के पास है बाकी सामान मेरे पास है
पुलिस जांच के दौरान पता चला की इंशा तीन अभियुक्तों पर पहले भी कई मुकदमा कई धाराओं में पंजीकृत हैं थाना मुरादनगर पुलिस को उस समय कामयाबी मिली 27 फरवरी 2022 को थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मेरठ रोड रावली कट के पास से इस शातिर चोर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से वाशिंग मशीन, चांदी के 6 सिक्के, 2 जोड़ी चांदी की पाजेब, 3 जोड़ी चांदी के बिछुए, एक सोने की अंगूठी, एक जोड़ी कुंडल व नथ सोने की बरामद हुई है गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है श्रीमान वरिष्ठ प्रसिद्ध गाजियाबाद महोदय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद व श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी थाना मुरादनगर पुलिस को चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है गाजियाबाद पुलिस बड़ा ही सराहनीय कार्य कर रही है और पूरे क्षेत्र में बल्कि पूरे प्रदेश में समाज के बीच अपने अच्छे-अच्छे बना रही है धन्यवाद पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment