Ghaziabad : थाना कविनगर पुलिस ने अवैध अस्लाह रखने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से 1 पिस्टल .9 एमएम व एक मेगज़ीन बरामद बड़ी खबर।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना कविनगर पुलिस ने अस्लाह रखने वाले शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से 01 पिस्टल .9 एमएम व एक मैगजीन बरामद हुई। शातिर अभियुक्त का नाम है युसुफ पुत्र हासम निवासी सी-3rd 8 महेंद्रा एनक्लेव थाना कविनगर गाजियाबाद उम्र 38 वर्ष हैं।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय गाजियाबाद द्वारा अवैध अस्लाह रखने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर, श्रीमान क्षेत्राधिकारी कविनगर व प्रभारी निरीक्षक कविनगर पुलिस के कुशल निर्देशन मे गठित टीम द्वारा दिनांक 15 मार्च 2022 समय 5:45 बजे सी-3rd 8 महेंद्रा एनक्लेव थाना कविनगर क्षेत्र से चैकिंग के दौरान अभियुक्त युसुफ पुत्र हासम निवासी सि-3rd 8 महेंद्रा एनक्लेव थाना कविनगर गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 01 पिस्टल.9 एमएम व एक मैगजीन बरामद हुए।





अभियुक्त के विरुद्ध थाना कविनगर पर मुकदमा संख्या 338/22 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं पूरे प्रदेश मे अपनी अच्छी छवि बना रही है।





धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।






Comments