Ghaziabad : साहिबाबाद पुलिस व पुलिस अधीक्षक नगर पुलिस टीम पर हमला करने वाला 20000 रूपए का इनामी बदमाश वाजिद उर्फ माटू गिरफ्तार कब्जे से दो पिस्टल 32 बोर व चार जिंदा कारतूस 32 बोर एक चोरी की वैगनआर सहित गिरफ्तार किया है


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना साहिबाबाद पुलिस व पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय टीम द्वारा पुलिस टीम पर हमला करने वाला 20000 रूपए का इनामी अभियुक्त वाजिद उर्फ माटू दो पिस्टल 32 बोर व चार जिंदा कारतूस 32 बोर व एक चोरी की वैगनआर सहित जिसका नंबर DL5CR7430 के सहित गिरफ्तार किया है





पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि में 6-7 महीने पहले हत्या के मुकदमे में जमानत पर जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आया है बाहर आने के बाद मेरी मुलाकात पिंकी के भाई बाबू नाम के व्यक्ति से हुई बाबू बंगाली टोला में चोरी-छिपे अवैध गांजा व अन्य नशीले पदार्थ बेचने काम करता है दिनांक 14 दिसंबर 2021 को मैं बाबू पिंकी के घर बंगाली टोला शालीमार क्षेत्र में घर पर मौजूद था उसी दौरान शाम करीब 8 से 9 बजे के बीच बंगाली कॉलोनी में दबिश देने आई पुलिस टीम आई पिंकी के ठीहे से मुझे पकड़ लिया गया था तो मैंने शोर मचा कर अपने साथीयों को बुला लिया था मैंने अपने साथियों रूबैल, रफीक, बाबू काले, दानिश, परवेज, तहूर वह अन्य साथियों के साथ मैंने पुलिस टीम पर हमला किया था और हम लोगों ने फायरिंग भी की थी और पुलिस टीम पर पथराव भी किया था मेरे पास उस समय 32 बोर की पिस्टल थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था और मैं पुलिस हिरासत से भाग गया था





शातिर अभियुक्त का नाम है वाजिद उर्फ माटू पुत्र स्वर्गीय श्री राम निवासी गरिमा गार्डन नर्सिंग होम वाली गली पसोंडा थाना टीला मोड़ गाजियाबाद में रहता है मूल पता ग्राम असारा थाना रमाला जिला बागपत का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 26 वर्ष है पुलिस जांच के दौरान पता चला कि इसपर पहले भी कई मुकदमे पंजीकृत है अन्य धाराओं में और कई थानों में





जनपद गाजियाबाद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ महोदय कुशल नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय टीम व प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद नागेंद्र चौबे की टीम द्वारा 6 मार्च 2022 को समय लगभग रात्रि 10:30 बजे अर्थला बंद पेट्रोल पंप पर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद से वाजिद उर्फ माटू को गरिमा गार्डन नर्सिंग होम वाली गली पसोंडा थाना टीला मोड़ गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments