Ghaziabad : एक शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल 20000 रूपए नगद वह स्कूटी बरामद






उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है जिसके कब्जे से चोरी के तीन मोबाइल फोन और 20000 रूपए नगद वह घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गई है पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर अभियुक्त ने बताया कि मैं और मेरे साथी बंद मकानों में जिनमें ताले लगे होते हैं उन्हें ढूंढते हैं फिर उसके बाद हम दिन में रात में मौका देखते ही चोरी कर लेते हैं उसके बाद चोरी किए हुए पैसों आपस में बांट लेते हैं वह सामान जो हम चोरी करते हैं वह चलते-फिरते लोगों को बेच देते हैं चोरी के सामान बेचकर जो पैसा आता है वह हम दोनों आपस में बांट लेते हैं वह अपने परिवार का पालन पोषण भी करते हैं





शातिर अभियुक्त का नाम है अमन पुत्र असगर निवासी अबूवक्श सद्दीक मस्जिद के पास मजीद नगर थाना लिसाड़ी जिला मेरठ का रहने वाला है इसके कब्जे से एक जुपिटर स्कूटी जिसका नंबर है UP14CR8654 रंग स्टालिन ब्राउन कलर का है और चोरी के तीन मोबाइल बरामद हुए हैं एक परिंडा कंपनी का, दूसरा एम आई कंपनी का, तीसरा विवो कंपनी का और 20000 रूपए नगद बरामद किए गए हैं





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन कुमार की कुशल निर्देशन में चलाए गए वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ईरज राजा महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी मोदीनगर श्री सुनील कुमार के सफल पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री महेंद्र पाल सिंह की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेगमाबाद के पास से चेकिंग के दौरान शातिर चोर को मजीद नगर लिसाड़ी गेट जिला मेरठ से गिरफ्तार किया गया है इस शातिर अभियुक्त की उम्र लगभग 19 वर्ष है इस शातिर अभियुक्त को 8 मार्च 2022 समय रात्रि 9:20 पर गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त शातिर किस्म अपराधी है थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments