Ghaziabad : थाना भोजपुर ने किया तीन जुआरीयो को गिरफ्तार, कब्जे से 2250 रुपए बरामद बड़ी खबर।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना भोजपुर द्वारा जुआ खेलते हुए तीन जुआरियों को किया गिरफ्तार कब्जे से ताश के पत्ते व 2250 रुपए बरामद हुए। अभियुक्तों के नाम हैं सरफराज पुत्र रहीस निवासी ग्राम त्यौडी 07 बिस्वा थाना भोजपुर गाजियाबाद मे रहता हैं। दूसरा अभियुक्त सदाकत पुत्र मोहम्मद जान निवासी ग्राम त्यौडी 07 बिस्वा थाना भोजपुर मे रहता है। तीसरा अभियुक्त शानू ऊर्फ शान मोहम्मद निवासी ग्राम त्यौडी 13 बिस्वा मे रहता हैं।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद महोदय द्वारा जनपद मे अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मोदीनगर पर्यवेक्षण मे थाना प्रभारी भोजपुर श्री मुन्नेश सिंह के नेतृत्व मे थाना पुलिस द्वारा दिनांक 13 मार्च 2022 तीनो अभियुक्तों को हसन प्रधान कि डेरी के पीछे नई प्लांटिंग साईट ग्राम त्यौडी 07 बिस्वा से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं व प्रदेश मे अपनी अच्छी छवि बना रही है।









धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।


Comments