Ghaziabad : चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार कब्जे से लूट के तीन मोबाइल,एक तमंचा.315 बोर, एक जिन्दा कारतूस,दिल्ली से चोरी दो बाइक,और नाजायज चाकू बरामद थाना लोनी पुलिस को मिली बड़ी कमियाबी।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना लोनी पुलिस ने किया चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कब्जे से लूट के तीन मोबाइल, एक तमंचा.315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, दिल्ली से चोरी दो बाइक,और नाजायज चाकू बरामद।अभियुक्तों के नाम हैं आज़ाद पुत्र शौकीन निवासी गिरी मार्किट डाबर तालाब थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 23 वर्ष है। और दूसरा अभियुक्त फैजान पुत्र रहीश निवासी 100 फटा रोड डाबर तालाब थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष हैं।तीसरे अभियुक्त का नाम हैं साहिल पुत्र शकील निवासी गिरी मार्किट लोनी गाजियाबाद उम्र 19 वर्ष हैं।





पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने दिनांक 10 मार्च 2022 कि शाम को डीएलएफ कट पर खड़े एक लड़के से छीना था जिसके सम्बध मे थाना लोनी पर मुकदमा संख्या 252/22 धारा 392 भादवि पंजिकृत हैं। व उसके बाद 10 मार्च 2022 को ही टैम्पो मे बैठे एक लड़के का एप्पल कम्पनी का मोबाइल बंथला फ्लाईओवर से चोरी किया था जिसके सम्बध मे थाना लोनी पर मुकदमा संख्या 260/22 धारा 379/411 भदवि दर्ज है व बरामदा फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल कि पूछताछ की गई तो बताया कि वह दोनों मोटर साइकिल उन्होंने दिल्ली से चोरी कि थी जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लूट व चोरी की घटनाओ को अंजाम देकर भाग जाते थे। उन्होंने मिलकर लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र मे लूट व चोरी को अंजाम दिया।





अभियुक्तों के पूर्व के अपराधिक इतिहास कि जानकारी कि जा रही है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही जारी हैं।गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं व प्रदेश मे अपनी अच्छी छवि बना रही हैं।





धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।


Comments