Ghaziabad : दिल्ली से चोरी करके अपाची मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस के साथ शातिर चोर को गिरफ्तार किया है


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल जोकि दिल्ली से चोरी की गई थी उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है





पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर अभियुक्त ने बताया कि मैं रास्ते में खड़ी हुई मोटरसाइकिल व मकानों को सामने खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी करके बेच देता हूं और उनसे कमाए हुए पैसे से अपने शौक पूरे करता हूं वह अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं शातिर अभियुक्त के कब्जे से एक फर्जी नंबर प्लेट नंबर UP16AX9 जो कि पूरा नंबर नहीं है इसका असली रजिस्ट्रेशन नंबर है DK5S1275 है चोरी की एक मोटरसाइकिल टीवीएस अपाची जिसका लाल रंग और यह 160 सीसी की है इसका चेसिस नंबर MD634KE46GZF42156 व इंजन नंबर OE4FG2989059 यह है और एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है





शातिर अभियुक्त का नाम है कशिश पुत्र जग्गू पहलवान उर्फ जोगिंदर सिंह निवासी ग्राम निठौरा लोनी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 18 वर्ष है





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री पवन कुमार के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय जनपद गाजियाबाद व प्रभारी निरीक्षक लोनी बॉर्डर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वाहन व तलाश वांछित अपराधियों के दौरान थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा दिनांक 25 मार्च 2022 को समय करीब रात्रि 10:05 बजे के बेहटा रेलवे अंडर पास से करीब 30 से 35 कदम टीला शाहबाजपुर की ओर नहर रोड चौकी क्षेत्र सेवाधाम से एक अभियुक्त को टीवीएस अपाची मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी देखकर रोका गया चेकिंग के दौरान रोका गया पता चला कि इस मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी है जिसका असली नंबर कुछ और है पुलिस चेकिंग के दौरान तलाशी करने पर इसके पास से 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है





थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा इस शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है थाना लोनी बॉर्डर पर मुकदमा संख्या 141/022 धारा 388 मुकदमा में भी वांछित चल रहा था गाजियाबाद पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है और गाजियाबाद पुलिस लगातार अपराधियों के विरुद्ध धरपकड़ हेतु अभियान भी चला रही है





पत्रकार वसीम अहमद






Comments