Ghaziabad : तीन शातिर चोर गिरफ्तार कब्जे से तीन एलईडी टीवी, एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक, दो तमंचा 315 बोर और तीन जिंदा कारतूस बरामद
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा तीन शातिर चोर गिरफ्तार किए गए हैं जिनके कब्जे से तीन एलईडी टीवी, एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक, दो तमंचा 315 बोर और तीन जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर चोरों ने बताया कि हम लोग घरों से चोरी करते हैं और चोरी किया हुआ सामान बेचकर अपने शौक पूरा करते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं तथा ऐसी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं
शातिर अभियुक्तों के नाम है तौसीन पुत्र मोहम्मद नईम निवासी मकबरा डिग्गी पापड़ी वाली गली रेलवे रोड जिला मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है दूसरा अभियुक्त इमरान पुत्र वाहिद हसन निवासी ग्राम बदरखा थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तीसरा अभियुक्त आमिर पुत्र इजाज निवासी प्रेम नगर पीपल वाली गली स्टेशन रोड जिला मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री पवन कुमार के कुशल निर्देशन में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ईरज राजा महोदय के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी मोदीनगर श्री सुनील कुमार के सफल पर्यवेक्षण में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्री जगपाल सिंह की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर बंबा पुलिया मंदिर के सामने गोविंदपुरी मोदीनगर क्षेत्र से चेकिंग के दौरान 22 मार्च 2022 को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है थाना मोदीनगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment