Ghaziabad : मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से 6 मोबाइल फोन एक एलईडी टीवी बरामद


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना सिहानी गेट पुलिस टीम द्वारा मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले गैंग के तीन अभियुक्तों को चोरी क्या हुआ माल 6 मोबाइल फोन एक टेबलेट वह एक एलईडी टीवी सहित गिरफ्तार किया गया है पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम दुकान और मकान में चोरी करते हैं और हम तीनों ने मिलकर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया था और हमने मोबाइल फोन एलईडी व टैब पटेल नगर शिब्बन पुरा से लगभग 3 से 4 महीने पहले एक मोबाइल की दुकान से चोरी किया था आज हम सब इन सभी सामानों को बेचने जा रहे थे कि तभी हमें सिहानी गेट गाजियाबाद पुलिस ने पकड़ लिया शातिर अभियुक्तों के कब्जे से जो माल बरामद हुआ है उसके संबंध में पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 1295/21 धारा 457. 380 आईपीसी पंजीकृत है





शातिर अभियुक्तों के नाम है सुशील पुत्र बोधन मोहल्ला नई बस्ती नंद ग्राम गाजियाबाद का रहने वाला है दूसरा अभियुक्त असलम पुत्र नूर मोहम्मद निवासी 30 फुटा रोड आश्रम रोड नंद ग्राम गाजियाबाद का रहने वाला है तीसरा अभियुक्त वीरू उर्फ नन्ना पुत्र राजवीर निवासी संगम विहार सिहानी गांव नंद ग्राम जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद श्री पवन कुमार आईपीएस के आदेश अनुसार अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्री निपुण अग्रवाल आईपीएस के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सिहानी गेट श्रीमती आलोक दुबे के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्री सौरव विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिहानी गेट पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 3 शातिर अभियुक्तों को संजय गीता चौक से पहले शिव मंदिर के पास पर समय करीब शाम के 6:00 बजे गिरफ्तार कर लिया है





इन शातिर अभियुक्तों के पास से चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ है एक एलईडी रंग काला जिस पर यूवी लिखा है मॉडल नंबर 32 यूएस है और एक मोबाइल फोन सैमसंग गैलेक्सी एओ3s रंग काला, एक टैब सैमसंग कंपनी का रंग गोल्डन, एक मोबाइल विवो रंग नीला, दो मोबाइल फोन विवो रंग नीला व दूसरा मोबाइल सैमसंग रंग सफेद, दो मोबाइल टेक्नो स्पार्क कंपनी के रंग नीला, दूसरा मोबाइल फोन ओप्पो रंग काला संबंधित मुकदमा संख्या 1295/21 धारा 457.380 आईपीसी थाना सिहानी गेट द्वारा पंजीकृत किया गया है थाना सिहानी गेट गाजियाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments