Ghaziabad : पुलिस ने किया क्षेत्र में हुई हत्या की घटना का खुलासा ,शातिर अभियुक्त गिरफ्तार बड़ी खबर।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है थाना विजयनगर पुलिस ने 18 मार्च 2022 को थाना क्षेत्र मे हुई हत्या की घटना का खुलासा कर शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। शातिर अभियुक्त का नाम है मनोज पुत्र ननकी सिंह निवासी 859 गली नंबर 3 पुराना विजयनगर गाजियाबाद मे रहता है। पुलिस पूछ्ताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि सुनील उर्फ भीमा पुत्र प्यारेलाल जाटव आएदिन मेरी दुकान की शिकायत करता रहता था।





दिनांक 17 मार्च 2022 की रात्रि में होलिका दहन के बाद मैंने और सुनील ने साथ साथ शराब पी थी, फिर हम जितेश की डेरी पर चले गए वहाँ पर भी हमने 2-3 पेग शराब पी थी, तभी सुनील ने मेरे सर मे बोतल मारी सर मे चोट लगी थी, हम दोनों वहाँ से घर की तरफ आए तो रास्ते मे गली मे सुनील मुझसे लड़ रहा था हम दोनों ने शराब पी रखी थी सुनील ने मेरे सर मे ईंट मारी जिससे मेरे खून तो नहीं निकला पर चोट बहुत लगी मुझे बहुत गुस्सा आया और इसी गुस्से मे मैंने सुनील को गली के बाहर बुलाकर उसे टंगडी मार कर गिरा दिया और जैसे ही सुनील गिरा वहीं पर पहले से ही पड़े एक पत्थर को उठाकर मैंने सुनील के सर मे मार मार कर मार डाला। मुझे बहुत गुस्सा आ रहा था, ये सब मैंने शराब के नशे मे होने के कारण कर डाला।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सफल अनावरण एवं अभियुक्तों कि गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए जिसके क्रम मे क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक विजयनगर श्री योगेन्द्र मलिक द्वारा हमराही पुलिस बल के घटना का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 20 मार्च 2022 को समय 6:40 बजे चांदमरी झुग्गी के पास से अभियुक्त मनोज को गिरफ्तार किया गया।





थाना विजयनगर पर वादी श्री सतवीर पुत्र प्यारेलाल जाटव निवासी पुराना विजयनगर ने लिखित सूचना अंकित कराई की रात्रि में करीब 1:30 बजे उसके छोटे भाई सुनील उर्फ भीमा की किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिर में पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी है, सूचना पर थाने पर मुकदमा संख्या 286/22 धारा 302 भादवी पंजीकृत हुआ। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है और प्रदेश मे अपनी अच्छी छवि बना रही है।





धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।






Comments