Ghaziabad : दो आरक्षी निलंबित गाजियाबाद से एक बड़ी खबर






उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है दो आरक्षी को निलंबित किया गया है अवगत कराना है कि 1 आरक्षी 1407 ना0पु0 रघुप्रताप सिंह दूसरा आरक्षी 1981 ना0पु0 योगेंद्र सिंह, तैनाती पीसी-51 मधुबन बापूधाम जनपद गाजियाबाद के विरुद्ध दिनांक 14.03.2022 को वादी/पीड़ित की फॉर्च्यूनर गाड़ी से दुहाई में दो मोटर साईकिल सवार लड़कों द्वारा लैपटॉप निकाल लेने पर वादी/पीड़ित द्वारा इनको घटना के विषय मे बताया गया, तो इनके द्वारा घटनास्थल थाना मुरादनगर क्षेत्र का बताकर उन्हें थाना मुरादनगर भेज दिया गया और घटना की सूचना किसी भी उच्चाधिकारी व कंट्रोल रूम को नहीं दी गई इनके द्वारा अपने कर्तव्य पालन में घोर लापरवाही, उदासीनता, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप संज्ञान में आए हैं। अत: उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद महोदय द्वारा दो आरक्षी को रघुप्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय जाँच आसन्न की गयी है गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है और पूरे प्रदेश में जनता के बीच अपनी अच्छी छवि बना रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद


Comments