Ghaziabad : थाना लोनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर गिरफ्तार किया है


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है थाना लोनी पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है शातिर चोर के कब्जे से दिल्ली से चोरी किया हुआ ऑटो जिसका नंबर है DL1RZ2287 और यह हरे पीले रंग का है शातिर अभियुक्त का नाम है अशोक कुमार पुत्र हरीश चंद्र महतो निवासी 4/292 गली नंबर 8 सोनिया विहार दिल्ली मैं रहता है इसकी उम्र लगभग 44 वर्ष है









पुलिस जांच के दौरान पता चला कि इससे पर पहले भी दो मुकदमे पंजीकृत हैं श्री पवन कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा वाहन चोरी करने वाले के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस द्वारा दिल्ली एनसीआर से वाहन चोरी करने वाले एक शातिर वाहन चोर को विकासनगर टावर के पास सादुल्लाहबाद रोड से गिरफ्तार किया गया है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही गाजियाबाद पुलिस लगातार सराहनीय कार्य कर रही है और पूरे प्रदेश में अपनी अच्छी छवि से बना रही हैं धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments