Ghaziabad : फिरौती कि रकम न मिलने पर बच्चे की हत्या कर नहर में बहाया शव , शातिर अभियुक्त गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने किया शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार , फिरौती की रकम न मिलने पर मकान मालिक के 14 वर्षीय बेटे की हत्या कर शव को नहर मे बहा दिया । शातिर अभियुक्त नाम हैं फुरकान पुत्र असलूप निवासी नगला हरेरु थाना फलावदा जनपद मेरठ रहता हैं इसकी उम्र करीब 45 वर्ष हैं।
अभियुक्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने मकान मालिक के पुत्र अनस उम्र 14 का फिरौती कि मांग करने के लिए अपहरण किया तथा फिरौती की रकम न मिलने पर बच्चे को खतोैली फलावदा मार्ग पर गन्ने के खेत में ले जाकर उसका गला दबाकर हत्या कर दी गयी तथा बाद में बच्चे के शव को गायब करने के लिये खलोैती के बाहर गंगा नहर में फेंककर बहा दिया। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा अभियुक्त फुरकान की निशादेही पर उसके घर से बच्चे का आधार कार्ड एवं पर्स बरामद किया। बच्चे का शव अभी तक नहीं मिला है, जिसकी तलाश थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा लगातार की जा रही है।
इस घटना के सम्बन्ध में थाना लोनी बॉर्डर पर मुकदमा संख्या 576/21 भदवि श्री नौशाद पुत्र अन्सार निवासी उत्तरांचल विहार सोसायटी की तहरीर सूचना पर दर्ज किया गया। जिसमें थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये अभियुक्त फुरकान के साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था तथा घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे अभियुक्त फुरकान पुत्र असलूप को भी थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा आज वादी पक्ष एवं जनता के लोगों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री पवन कुमार के कुशल निर्देशन एवं पुलिस ग्रामणी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय जनपद गाजियाबाद के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना लोनी बॉर्डर पुलिस टीम द्वारा जनता के सहयोग से फरार चल रहे वांछित अभियुक्त फुरकान पुत्र असलूप गिरफ्तार किया गया। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही हैं।
धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।
Comments
Post a Comment