Ghaziabad : थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने किया शातिर चोर का खुलासा कब्जे से एक चोरी कि स्कूटी व एक चाकू बरामद बड़ी खबर।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने किया शातिर चोर का खुलासा कब्जे से चोरी कि एक स्कूटी व एक नाजायज चाकू बरामद हुआ।शातिर अभियुक्त का नाम है आसिफ पुत्र हारून निवासी मौलाना आजाद कॉलोनी बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद मे रहता हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि वह स्कूटी उसने सीसीएस स्कूल के सामने से मेडिकल स्टोर के पास करीब 20 दिन पहले चुराई थी तथा कोई इसको पहचान ना ले धोखा देने के लिए उसने स्कूटी पर पेंट करके रंग बदल दिया था तथा उसकी नंबर प्लेट भी दूसरी स्कूटी कि लगा दी थी।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री पवन कुमार के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय जनपद गाजियाबाद व प्रभारी निरीक्षक लोनी बॉर्डर के कुशल पर्यवेक्षण मे अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान, वाहन चेकिंग के दौरान थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा पूर्व में हुई स्कूटी चोरी का सफल अनावरण कर आज 13 मार्च 2022 को समय करीब 10:30 बजे करीब 50 मीटर कि दुरी बन्थला की ओर जाने वाले रास्ते पर चौकी क्षेत्र लोनी बॉर्डर से स्कूटी चोर आसिफ पुत्र हारून निवासी मौलाना आजाद कॉलोनी बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद को चोरी की स्कूटी जुपिटर रंग नीला नंबर DL 5SAT-0554 सही नंबर DL5SBB-6942 मुकदमा संख्या 110/22 धारा 379 भादवि व एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं व प्रदेश मे अपनी अच्छी छवि बना रही है।





धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।


















Comments