Ghaziabad : लोन दिलाने के नाम पर मैजिक पेन द्वारा लोगों से धोखाधड़ी करके उनके खातों से पैसे निकालने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है साइबर सेल व थाना नंदग्राम टीम द्वारा लोन दिलाने के नाम पर मैजिक पेन द्वारा लोगों से धोखाधड़ी कर उनके खातों से पैसे निकालने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन, 9 फर्जी आधार कार्ड, 32 चैक, 3 मैजिक पेन, एक लैपटॉप, एक स्कूटी वह कार बरामद हुई है





पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर अभियुक्तों ने बताया कि हम अपने साथी के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड बना कर फर्जी सिम लेते हैं एवं लोन दिलाने के नाम पर हम लोग अपने विजिटिंग कार्ड जनता के लोगों को बांटते हैं उसके बाद जनता के लोग हमें फोन करके लोन की जानकारी लिया करते थे फिर हम लोग उनके घर जाकर लोन से संबंधित दस्तावेज लेते थे और बैंक स्टेटमेंट भी लेते थे जिससे हम लोगों को पता चले कि उसके बैंक खाते में कितना पैसा है





यदि कोई व्यक्ति 1 लाख रुपए का लोन लेना चाहता है तो उसके खाते में 1 लाख रुपए होना चाहिए पैसा खाते में नहीं होता तो लोन लेने वाले से खाते में पैसे जमा कराने को कहते थे और उससे कैंसिल चेक ले लिया करते थे और एक कैंसिल चेक जो फ्रिक्शन पेन मैजिक पेन से लिखवा कर कैंसिल चेक ले लिया करते थे और उसके बाद कैंसिल चेक की इंक को रबड़ अथवा आग की लौ से मिटाकर उस चेक को बाद में अपने नाम से चेक को भरकर पीड़ित के बैंक खाते से पैसा निकाल लेते थे पैसा निकालने से पहले पीड़ित को फोन करके बताते हैं कि आपकी लोन की प्रक्रिया चल रही है अपना फोन दो-तीन घंटे के लिए बंद कर लो या हम लोग पीड़ित के मोबाइल नंबर की कॉल अपने फोन पर फॉरवर्ड कर लेते थे ताकि उसके पास बैंक वालों को फोन या एसएमएस ना जाए हमने इस तरह से अब तक कई लोगों के साथ में धोखाधड़ी की है और हम धोखाधड़ी करके जो पैसा कमाते हैं उससे अपने शौक पूरे करते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं





शातिर अभियुक्तों के नाम है सुनील शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा रहने वाला है ककड़ीपुर रमाला जनपद बागपत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है 2019 में भी यह थाना सिविल लाइन मेरठ से भी जेल जा चुका है दूसरा अभियुक्त रजनी कांत शुक्ला पुत्र श्री प्रमोद कुमार शुक्ला रहने वाला निवइया थाना मेजा जनपद प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है और इसने बीए, एलएलबी पढ़ाई की है





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन 420 के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमान क्षेत्राधिकारी साइबर सेल के कुशल निर्देशन में साइबर सेल व थाना नंद ग्राम पुलिस द्वारा दिनांक 16 मार्च 2022 को दो शातिर अभियुक्तों को राजनगर स्टेशन से लगभग 2:00 बजे गिरफ्तार किया है इस संबंध में मुकदमा संख्या 162/2022 धारा 379/420/467/468/471/34 पंजीकृत है अग्रिम आवश्यक कार्रवाई की जा रही है गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है और पूरे प्रदेश में जनता के बीच अपनी बना रही है धन्यवाद





पत्रकार वसीम अहमद






Comments