Ghaziabad : दयावती पब्लिक स्कूल की बस में एक्सीडेंट के कारण 10 वर्षीय छात्र की दर्दनाक मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया था। उसी संबंधित प्रशासन के आला अधिकारियों ने मृतक के परिवार के साथ एक मीटिंग रखी बड़ी खबर।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद में दयावती पब्लिक स्कूल की बस में एक बच्चे की एक्सीडेंट हादसे में दर्दनाक तरह से मौत हो गई थी। लगातार मामला सुर्खियों में है। परिवार का आरोप है कि स्कूल की लापरवाही की वजह से और स्कूल बस के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से आज हमारा बच्चा हमारे बीच में नहीं हैं। मृतक छात्र का परिवार चाहता है। स्कूल के प्रिंसिपल को और स्कूल बस के ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में भेजा जाए। आज दिनांक 26 अप्रैल 2022 को डीएम व एसएसपी ने मोदीनगर प्रकरण में पीड़ित परिजनों से मीटिंग की श्रीमान जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा मोदीनगर क्षेत्र में हुई 10 वर्षीय अनुराग भारद्वाज नामक छात्र की मौत के मामले में पीड़ित परिवार से कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग की गई तो संपूर्ण प्रकरण में प्रशासन व पुलिस द्वारा निष्पक्ष एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु पीड़ित परिजनों को आश्वासन दिया गया।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment