Ghaziabad : अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 16 चोरी के मोबाइल फोन व 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद बड़ी खबर।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय मोबाइल चोर किया गिरफ्तार, कब्जे से 16 चोरी के मोबाइल फोन व 1 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो गाजियाबाद और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल में मोटरसाइकिल आदि की चोरी करता है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि जो मोटरसाइकिल मेरे से बरामद हुई है मैंने मोहनपुरी मौजपुर दिल्ली से लगभग 1 माह पूर्व चोरी की थी जिसका चेसिस नंबर MD2A36FZ3CCDO2919 इंजन नंबर JLZCCDO2771 रजिस्टर नंबर DL5SBK2699 जिसके संबंध में FIR नंबर 5369/22 धारा 379IPC थाना भजनपुरा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पंजीकृत हैं।
मोबाइल की पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि इन मोबाइल फोनों को उसने यूपी और दिल्ली बॉर्डर के थाना क्षेत्र में चोरी किया था और कौन सा मोबाइल किस जगह से चोरी किया था यह याद नहीं है। शातिर अभियुक्त का नाम है वसीम पुत्र मुन्ना निवासी A52 शहीद नगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद में रहता है इसकी उम्र 36 वर्ष है।
जनपद गाजियाबाद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभावी निरीक्षक साहिबाबाद की टीम द्वारा दिनांक 4 अप्रैल 2022 समय 4:00 बजे कब्रिस्तान वाले रोड पर टीवीएस स्कूल के कोने पर शहीद नगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद से 16 मोबाइल फोन व एक मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।
पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।
Comments
Post a Comment