ghaziabad : पुलिस ने मुठभेड़ में 2 शातिर लुटेरों को 1 पुखराज जड़ी सोने की अंगूठी व 2000 रुपए और लूट की घटना मे प्रयोग की गई 1 बाइक अपाची सहित किया गिरफ्तार।


उत्तरप्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं पुलिस ने मुठभेड़ में 2 शातिर लुटेरों को 1 पुखराज जड़ी सोने की अंगूठी व 2000 रुपए और लूट की घटना मे प्रयोग की गई 1 बाइक अपाची सहित किया गिरफ्तार। शातिर अभियुक्तों का नाम है (1) सचिन गिरी पुत्र ओम प्रकाश गिरी निवासी घुखना मोड़ त्यागी मार्किट थाना नन्दग्राम गाजियाबाद में रहता है। (2) भारत तोमर पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शाहपुर बडोली थाना बडौत ज़िला बागपत में रहता है।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुनि राजभर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम महोदय एवं क्षेत्र अधिकारी नगर प्रथम महोदय के कुशल पर्यवेक्षण एवं निर्देशन में तथा प्रभावी निरीक्षक विजय नगर के कुशल नेतृत्व में थाना विजयनगर पुलिस को अभियान को दौरान उस समय महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।





जब थाना विजयनगर प्रवीण निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस पार्टी द्वारा दिनांक 6 अप्रैल 2022 को दो शातिर लुटेरे द्वारा बबलू त्यागी पुत्र चंद्रसेन त्यागी निवासी राहुल विहार 2 गली नंबर 3पुत्र चंद्रसेन त्यागी निवासी राहुल विहार 2 गली नंबर 3 प्रताप विहार थाना विजय नगर गाजियाबाद के साथ कार से साले के घर जाते समय संतोष मेडिकल कॉलेज के पीछे सर्विस रोड पर सफेद रंग की अपाचे पर सवार दो बदमाशों द्वारा तमंचे से फायर किया गया जो गाड़ी के शीशे के सामने आ लगा तथा डरा धमकाकर पुखराज जड़ित एक सोने की अंगूठी व ₹2000 नकदी लूटकर डीपीएस स्कूल की तरफ भागने पर तथा पुलिस द्वारा पीछा करते समय हिंडन बैराज के पास जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया।





तथा पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षार्थ फायर करने पर दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। जिनके कब्जे से लूटी गई पुखराज गणित एक सोने की अंगूठी व ₹2000 नकदी बरामद हुए तथा घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे नंबर यूपी 19 बी 2546 सदा तो तमंचा 315 बोर में दो खोखा कारतूस व बरामद हुए।गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।





पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।


























Comments