Ghaziabad : फर्जी बिल बनाकर अवैध रूप से स्क्रैप को खरीदने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पकड़े जाने पर एक ट्रक, फर्जी बिल एवं 5020 किलोग्राम अवैध स्क्रैप बरामद।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है फर्जी बिल बनाकर अवैध रूप से स्क्रैप को खरीदने वाले दो शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पकड़े जाने पर एक ट्रक फर्जी बिल एवं 5020 किलो अवैध स्क्रैप बरामद हुए। शातिर अभियुक्तों के नाम है (1) सुभाष पुत्र श्री पति मौर्य निवासी मकान नंबर सी 2/223 गली नंबर 3 सोनिया विहार थाना सोनिया विहार जिला करावल नगर दिल्ली में रहता है जिसकी उम्र 38 वर्ष है। (2) रामगोपाल पुत्र रामदर्शन निवासी मकान नंबर 2/223 गली नंबर 3 सोनिया विहार थाना सोनिया विहार जिला करावल नगर दिल्ली मैं रहता है जिसकी उम्र 25 वर्ष है।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में थाना विजयनगर पुलिस द्वारा दिनांक 9/4/2022 को चेकिंग के दौरान 2 शातिर अभियुक्त पहला सुभाष दूसरा रामगोपाल को फर्जी बिल व अवैध 5020 किग्रा स्क्रैप सहित DPS चौराहे के पास थाना क्षेत्र विजयनगर से गिरफ्तार किया गया।गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है और प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।









पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।


Comments