Ghaziabad : गाजियाबाद में पुलिस बल को आंसू गैस, पिलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी रायट गन आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया बड़ी खबर।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
गाजियाबाद एसएसपी ने कराया "बलवा ड्रिल" का प्रशिक्षण एवं अभ्यास
आज दिनांक 24.04.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री मुनिराज के निर्देशन एवं नेतृत्व में पुलिस लाइन ग्राउंड पर "दंगा नियंत्रण ड्रिल" के प्रशिक्षण एवं अभ्यास का आयोजन किया गया। उक्त ड्रिल में जनपद के सभी SP's/ASP's/CO's एवं विभिन्न थानों से प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ-साथ मय हमराह, पुलिस लाइन, पुलिस कार्यालय एवं विभिन्न थानों से आये पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया।
उक्त ड्रिल के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विभिन्न शस्त्रों एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों के संचालन का परीक्षण किया गया। समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, पिलट गन, रबर बुलेट गन, एंटी रायट गन आदि दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया। साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों एवं टैक्टिस का क्रमवार अभ्यास किया गया। एसएसपी महोदय द्वारा मौजूद सभी पुलिस बल को यह निर्देशित किया गया कि किसी भी शांति व्यवस्था ड्यूटी में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जानी चाहिये। जिस हेतु सदैव मानसिक एवं शारीरिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा निंयत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment