Ghaziabad : गाजियाबाद में वाहन चोरी करने वाले को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया कब्जे से चोरी का एक ऑटो बरामद।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना लोनी पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से चोरी का एक ऑटो बरामद हुआ है। शातिर अभियुक्त का नाम है सतीश पुत्र दर्शन लाल निवासी वेस्ट सिटी चिरोड़ी थाना लोनी जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। इसके विरुद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण है मुकदमा संख्या 434/2022 धारा 414/482 भादवी थाना लोनी गाजियाबाद में पंजीकृत है।





श्री मुनिराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्राधिकारी लोनी के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस द्वारा एक शातिर वाहन चोर ऑटो रजिस्ट्रेशन नंबर DL1RW3121 चेसिस नंबर इंजन नंबर MD2A27AYXHWH79182 फर्जी नंबर प्लेट UP37AT3520 जो कृष्णा नगर दिल्ली से चोरी किया था के साथ चिरोड़ी पेट्रोल के पास चौकी क्षेत्र चिरोड़ी से दिनांक 23 अप्रैल 2022 को समय करीब रात्रि 11:30 बजे गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments