Ghaziabad : नशीली पदार्थों को तस्कर करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार। कब्जे से 2 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है एंटी नारकोटिक्स सेल अपराध शाखा में थाना कविनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 2 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम है। सोनू यादव पुत्र धनपाल निवासी गली नंबर 3 प्रधान पुरम थाना मसूरी गाजियाबाद मूल पता ग्राम कुड़िया गढ़ी थाना मसूरी गाजियाबाद का रहने वाला है। इसकी उम्र 35 वर्ष है। दूसरा अभियुक्त अशोक धीमर पुत्र स्वर्गीय मामचंद निवासी मोहल्ला टीचर कॉलोनी सिकंदराबाद जिला बुलंदशहर का रहने वाला है। इसकी उम्र 32 वर्ष है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया सर हम अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करके उनसे जो पैसा आता है। उनसे अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। वह अपना खर्चा चलाते हैं।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमान क्षेत्राधिकारी कविनगर के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 5 मई 2022 को समय 11:00 बजे गौर होम्स के पास गोविंदपुरम थाना कविनगर क्षेत्र से चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 2 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।





अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना कविनगर प्रतिरक्षा मुकदमा संख्या 554/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम सोनू यादव उपरोक्त में मुकदमा संख्या 555/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम अशोक धीमर उपयोग पंजीकृत किया गया है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है। और जनता के बीच अपनी अच्छी छवि बना रही है।





पत्रकार स्वाति कटिहार


Comments