Ghaziabad : बंद घरो मैं चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से लूटा हुआ सामान बरामद।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा दिनांक 3 अप्रैल 22 को थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी किए हुए सामान में से 2 जोड़ी पाजेब, 2 जोड़ी बिछवे, चांदी की एक पेंडल, सोने का मंगलसूत्र एक चांदी की अंगूठी और 4500 रूपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर अभियुक्तों ने बताया कि साहब करीब एक माह पहले मेरे मिलने वाले जान पहचान के देवेंद्र भारद्वाज पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी न्यू विकास नगर नियर पीपल का पेड़ थाना लोनी गाजियाबाद ने मुझे बुलाकर कहा था कि तुम राजनगर में अनामिका सैनी पुत्र कुंवर सिंह निवासी राज नगर कॉलोनी गली नंबर 1 में रहती है। इसके यहां पर काफी सारे जेवर वे काफी पैसा है। इसके यहां तुम चोरी कर लेना इसके बाद चोरी का आधा समान मुझे दे देना और आधा सामान तुम रख लेना। यदि तुम्हारा नाम पुलिस में आता है। तो मेरी काफी अच्छी जान पहचान है मैं तुम्हें बचा लूंगा इसलिए मुझे आधा हिस्सा चाहिए इस पर मेंने देवेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया मकान को जाकर एक दिन देखा था। और मौका पाकर दिनांक 3 अप्रैल 22 को समय करीब सुबह के 9:00 से 10:00 के बीच में देवेंद्र भारद्वाज द्वारा बताया गया मकान का ताला तोड़कर मकान के अंदर रखी अलमारी से अलमारी का ताला तोड़कर लॉकर में रखे कुछ जेवर वह कुछ रुपए चोरी करके वहां से निकल कर भाग गया था।





चोरी करने के बाद मैंने देवेंद्र भारद्वाज को जाकर बताया कि आज मैंने तुम्हारे कहने के अनुसार काम कर दिया है। देवेंद्र भारद्वाज ने कहा कि मेरा हिस्सा मुझे दे दो तब मैंने चोरी किए हुए को गिन कर देखा तो 25000 रूपए थे। जिनमें से 15000 रूपए देवेंद्र भारद्वाज को दे दिए थे। तथा 10000 रूपए और जेवर मैंने रख लिए थे दे। तथा मैंने देवेंद्र भारद्वाज से कहा था कि ज़ेवर बेचने के बाद जो आपका आधा हिस्सा बनेगा उसका आधा हिस्सा आपको दोबारा आकर दे दूंगा। मैं कई दिन से चोरी किए गए ज़ेवर को बेचने की फिराक में था कि आज मौका पाकर चोरी के जेवर दिल्ली बेचने के लिए जा रहा था। तभी आपने हमें पकड़ लिया।





अभियुक्तों के नाम है आकाश शर्मा पुत्र उमाकांत शर्मा निवासी तिलकराम कॉलोनी गली नंबर 3 लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद में रहता है इसकी उम्र 19 वर्ष है। दूसरा अभियुक्त देवेंद्र भारद्वाज पुत्र जगदीश प्रसाद निवासी न्यू विकास नगर नियर पीपल का पेड़ थाना लोनी जनपद गाजियाबाद में रहता है। इसकी उम्र 48 वर्ष है। दिनांक 3 अप्रैल 2022 को थाना लोनी बॉर्डर की चौकी लोनी बॉर्डर क्षेत्र में आवेदिका अनामिका सैनी D/O कवर सिंह सैनी पता राजनगर कॉलोनी लोनी बॉर्डर गली नंबर 1 थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद के घर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोड़कर 2 जोड़ी पाजेब एक मंगलसूत्र एक चेन दो अंगूठी 25000 रूपए नकद और चांदी के सिक्के चोरी कर लिए थे। इसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 267/22 धारा 457/380 भादवी पंजीकृत किया गया था।





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय में श्रीमान क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय जनपद गाजियाबाद के कुशल निर्देशन में अज्ञात व्यक्ति की धरपकड़ हेतु थाना स्तरीय टीम का गठन किया गया था। तथा तभी से टीम द्वारा उक्त मुकदमे के सफल अनावरण हेतु तमाम साक्ष्यों, मुखबिर की मदद व सीसीटीवी कैमरो आदि का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा था। तथा मुखबिर की मदद से पुलिस को सूचना मिलते ही तुरंत थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने 2 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय काम कर रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments