Ghaziabad : तरनजीत गन हाउस का मालिक ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत गिरफ्तार बड़ी खबर।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है तरनजीत गन हाउस का मालिक गिरफ्तार किया गया है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में ऑपरेशन पाताल के अंतर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम है तरनजीत पुत्र सर्वजीत निवासी बी 67 जीटी रोड थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 45 वर्ष है।
पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं तरनजीत गन हाउस का मालिक हूं। पूछताछ पर बयान किया कि मैं अपने मित्र आकाश त्यागी जो पूर्व में थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद द्वारा काफी असलाहों तथा काफी मात्रा में कारतूसों के साथ अन्य सह सह-अभियुक्तों के साथ गिरफ्तार किया गया था। मेरे द्वारा उसका 32 बोर पिस्टल जो बिना लाइसेंसी था मुझे ठीक करने के लिए उसने दिया था तथा अन्य मिलने वाले अपराधियों के भी मेरे द्वारा चोरी छिपे उनके नाजायज असलाहों को ठीक व मरम्मत करता हूं। तथा चोरी छिपे अपराधियों को कारतूस भी बेच देता हूं। दिनांक 13 अप्रैल 2022 को दिन में मेरे मिलने वाले आकाश त्यागी मेरी गन हाउस पर दिन में आए थे आकाश त्यागी ने मुझे अपना 32 बोर पिस्टल जो नाजायज था उसका कोई लाइसेंस भी नहीं था, ठीक करने के लिए मुझे दिया था, मैंने उसको अपने पास दुकान के सेफ हाउस में सुरक्षित रख लिया था और उसकी मरम्मत करके उसको अगले दिन दे दिया था। तथा आकाश त्यागी के अलावा अन्य जो मेरे मिलने वाले और भी हैं, मैं उनके नाजायज सलाह को ठीक करता रहता हूं तथा उनको खरीद कर लाभ लेने के उद्देश्य से क्रय विक्रय करता रहता हूं और अपराधियों को चोरी-छिपे कारतूस अधिक दाम लेकर बेच देता हूं अभियुक्त तरंजीत के द्वारा जानबूझकर स्वार्थ के प्रति लाइसेंस में दिए गए नियमों एवं प्रावधानों का उल्लंघन करना, वह नाजायज असलाह को ठीक करना, अवैध रूप से अपने पास रखना व बेचना इस तरह का कार्य अपराध करना अभियुक्त का यह जुर्म धारा 5/25/30 आर्म्स एक्ट व 35 आर्म्स एक्ट सहपठित 25 आर्म्स एक्ट व 120 बी भादवी के जुर्म को करना अभियुक्त थाना हाजा के मुकदमा संख्या 138/2022 धारा 5/25/30 आर्म्स एक्ट व 35 आर्म्स एक्ट सहपठित 25 आर्म्स एक्ट व 120 बी भादवी थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद में वांछित था।
जनपद गाजियाबाद में शासन द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल में कार्यवाही करते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक द्वारा दिनांक 24 मई 2022 को समय 1:15 बजे तरनजीत गन हाउस के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। गाजियाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment