Ghaziabad : गाजियाबाद के सबसे बड़े मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना कविनगर पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर अभियुक्तों को चार चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभियुक्तों के नाम है सुमित उर्फ कालू पुत्र शिवम सिंह निवासी ग्राम गुलावठी खुर्द थाना जारचा जिला गौतम बुध नगर का रहने वाला है, इसकी उम्र 20 वर्ष है, दूसरा अभियुक्त हरेंद्र सिंह पुत्र गिरिराज सिंह इसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है। तीसरा अभियुक्त रिंकू पुत्र वीरेंद्र इसकी उम्र लगभग 19 वर्ष है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, तो पुलिस को चकमा देने के लिए मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट को बदल देते हैं, बाजारों व मकानों के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को अपना निशाना बनाकर बाइक चोरी कर भाग जाते हैं वे उनको बेचकर अवैध रूप से पैसा कमाते हैं। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा चोरी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कवि नगर के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 21 मई 2022 को लाल कुआं चौकी के पास थाना क्षेत्र कवि नगर से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से थाना कविनगर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 630/22 धारा 379 भादवि से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर जिस नंबर प्लेट नहीं है इसके इंजन नंबर पर चेसिस नंबर के माध्यम से जानकारी करने पर उक्त मोटरसाइकिल का सही रजिस्ट्रेशन नंबर है UP61S0073 बरामद हुई तथा अन्य तीन चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर UP15BX0193/ DL3SCS9245/ DL7SBN6665 बरामद हुई जिनके बारे में जानकारी की जा रही तथा उपरोक्त बरामद चोरी की मोटरसाइकिल के संबंध में थाना कवि नगर में मुकदमा संख्या 638/22 धारा 411/414/482 भादवी पंजीकृत कर वैज्ञानिक कार्यवाही की जा रही है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment