Ghazibad : महिलाओं के गले से सोने की चेन छीनकर भागने वाले 3 शातिर चैन स्नैचर गिरफ्तार।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर के सामने आ रही है। थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से दो पारदर्शी प्लास्टिक के डिब्बों में 1- 1 अदद चैन संबंधित मुकदमा संख्या 351/22 धारा 392/411/414 भादवी वह एक तमंचा 315 बोर वह एक कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया की करन पुत्र विजयपाल निवासी कबूल नगर बेटा हाजीपुर लोनी गाजियाबाद उम्र 24 वर्ष ने बताया कि साहब मैं बेरोजगार हूं पंकज निवासी प्रताप विहार दिल्ली के साथ मिलकर इसी मोटरसाइकिल पर UP81CV7938 से अपने खर्चे को निकालने के लिए उसको बेचकर अपना खर्चा चलाते हैं। मैंने अपने साथी के साथ मिलकर एक चैन राजेंद्र नगर पार्क से पार्क में घूमती हुई एक महिला के गले से करीब 2 माह पूर्व एक चेन छीनी थी। जिसको मैंने पंकज के साथ मिलकर सुनार लोनी बॉर्डर क्षेत्र में बैटा हाजीपुर में एक सुनार बॉबी वर्मा पुत्र राम सिंह वर्मा निवासी अमित विहार कॉलोनी गली नंबर 13 बेटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद को 8000 रूपए में बेच दी थी एवं दिनांक 21 मार्च 22 को रात्रि 9:00 बजे sector-1 वैशाली क्षेत्र से हम दोनों ने मिलकर इसी मोटरसाइकिल से एक चेन और लूटी थी तथा उस चैन को हमने बैटा हाजीपुर में सुनार योगेश वर्मा पुत्र कलेक्टर सिंह निवासी अमर विहार बैटा हाजीपुर धर्मवीर टावर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद को बैच दी थी। दोनों का पैसा हम दोनों ने आधा-आधा बांट लिया था जो मेरे हिस्से में आए थे वह मैंने मौज मस्ती में खर्च कर लिए हैं। कल हम दोनों लोग घूम रहे थे की मैं तमंचा व कारतूस के साथ पुलिस ने मुझे पकड़ लिया है। तथा मेरा साथी पंकज मोटरसाइकिल से कूद कर भाग गया था। मैं चलकर दोनों सुनारों की दुकान व सुनारो को पहचान कर बता सकता हूं वह दोनों लूटी हुई बरामद भी करा सकता हूं। हम दोनों लोग लूटी हुई चैनों को उन्ही दोनों सुनारों को बेचते हैं।





जनपद गाजियाबाद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा श्रीमान सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद की टीम द्वारा दिनांक 16 मई 2022 को समय 8:30 बजे गोलपार्क t-point से करीब 20 कदम की दूरी पर लाजपत नगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद से अभियुक्त को मय माल संबंधित मुकदमा संख्या 351/22 धारा 392/411/414 को गिरफ्तार किया गया है।





अभियुक्त के नाम है करन पुत्र विजयपाल निवासी कबूल नगर बेटा हाजीपुर लोनी गाजियाबाद के रहने वाला हैं दूसरा अभियुक्त बॉबी वर्मा पुत्र राम सिंह वर्मा निवासी अमित विहार कॉलोनी हाजीपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। तीसरा अभियुक्त योगेश वर्मा कलेक्टर सिंह निवासी अमर विहार बेटा हाजीपुर निकलने वाला है थाना साइबर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।





पत्रकार वसीम अहमद






Comments