शहाबुद्दीन अंसारी का ब्रेन ट्यूमर होने के कारण बीती रात देहांत हो गया।


अत्यन्त दुखुद सूचना / जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ क्षेत्र के गांव सीरवासुचंद निवासी वार्ड नं० 2 से जिला पंचायत सदस्य पति शहाबुद्दीन अंसारी का ब्रेन टूमर होने के कारण बीती रात देहान्त हो गया। शहाबुद्दीन अंसारी के देहान्त की सूचना पर गांव ओर क्षेत्र मे शोक की लहर है। शहाबुद्दीन अंसारी एक अच्छे स्वभाव के साथ साथ हसमुँख व अच्छे समाजसेवी थे। अल्लाह ताअला शहाबुद्दीन की मग़फिरत फरमाकर जन्नतुल फिरदौस मे आला मुक़ाम अता फरमाए ओर घरवालो को सब्रे जमील अता करे। आमीन।


Comments