Ghaziabad : गाजियाबाद का टॉप 10 नशे का कारोबार करने वाला गिरफ्तार।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा थाने का टॉप टेन अभियुक्त गिरफ्तार।।





अभियुक्त का नाम है सलमान पुत्र शमीम निवासी 419 निकट गंदा नाला सहीद नगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद करने वाला है इसकी उम्र 20 वर्ष है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं नशा करने वाले लोगों को महंगे दामों पर महंगे दामों पर यह नशीला पाउडर अल्प्राजोलम नाजायज बेच देता हूं और पैसे कमाता हूं नशीला पाउडर अल्प्राजोलम रखने का लाइसेंस तलब किया तो दिखा नहीं सका जिस के संबंध में थाना साहिबाबाद गाजियाबाद पर मुकदमा संख्या 776/22 धारा 821 एनडीपीएस एक्ट बनाम सलमान उपरोक्त पंजीकृत किया गया।





जनपद गाजियाबाद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक साहिबाबाद की टीम द्वारा दिनांक 1 जून 2022 समय लगभग 6:30 बजे मूवी पैलेस शहीद नगर थाना साहिबाबाद गाजियाबाद से थाना स्थानीय से टॉप टेन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है तथा जनता के बीच अपनी अच्छी छवि बना रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments