Ghaziabad : अपनी पत्नी को डीजल डालकर जलाकर हत्या के मुकदमे में फरार चल रहा 20 हजार रुपए का इनामी बदमाश क्राइम ब्रांच गाजियाबाद पुलिस ने धर दबोचा।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है। SPRA महोदय की क्राईम ब्रान्च टीम व थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमें में फरार चल रहा 20 हजार का ईनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार।





श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय जनपद गाजियाबाद के कुशल पर्यवेक्षण में संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व तलाश वांछित अपराधी के दौरान दिनांक 20.07.2019 से चल रहा 20,000 रु0 का इनामी एवं वांछित अपराधी धनराज उर्फ मोनू नि0- ए/87, गली नं0 4 जवाहरनगर थाना लोनी बार्डर गा०बाद को SPRA महोदय की क्राईम ब्रान्च टीम व थाना लोनी बोर्डर पुलिस द्वारा दिनांक 21.06.22 को लोनी बस डिपो दिल्ली सहारनपुर रोड से गिरफ्तार किया गया।उक्त अपुराधी के द्वारा दिनांक 20.07.19 को चौकी सेवाधाम क्षेत्र महामाया कुंज में सीमा नाम की एक महिला अपने भाई अजय व अपने एक छोटे बच्चे के साथ किराये के मकान में रहती थी, जिसकी धनराज उर्फ मोनू नि०- ए/87, गली नं0-4 जवाहरनगर थाना लोनी बार्डर गा0बाद द्वारा डीजल डालकर आग लगाकर हत्या कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में श्री अजय पुत्र रतनलाल नि0- ए 27, गली नं0- 3 महामाया कुंज थाना लोनी बार्डर गाजियाबाद ने थाना हाजा पर तहरीर दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 589/2019 धारा 323, 498ए, 304बी भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधि० पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान उक्त अभियोग में दिनांक 07.06.2021 को जुर्म धारा 323,302 भादवि का अपराध पाये जाने के कारण उक्त अभियोग की विवेचना थाना प्रभारी लोनी बार्डर द्वारा सम्पादित की जा रही है। उक्त मुकदमें में ईनामिया एवं वांछित चल रहे अभियुक्त धनराज उर्फ मोनू की धरपकड़ हेतु एक थाना स्तरीय टीम का गठन किया गया था तथा तभी से सभी टीम द्वारा वांछित अपराधी की धरपकड़ एंव साक्ष्यों के आधार पर बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा था। उपलब्ध साक्ष्यों एवं मुखबिरान की सूचना के आधार पर थाना लोनी बोर्डर पुलिस को आज सफलता हाथ लगी एवं उक्त घटना में वांछित/इनामी अभियुक्तः- धनराज उर्फ मोनू पुत्र प्रहलाद शर्मा नि०- किशनपुर विराल थाना रमाला जनपद बागपत हालपता- बी-ब्लाक, म0नं0-बी-77 वेस्ट ज्योतिनगर इन्कलेव थाना ज्योतिनगर दिल्ली को समय 08.15 बजे लोनी बस डिपो से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।





पूछताछ का विवरण : अभियुक्त से गहनता से पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मेरा महामाया कुंज में किराये के मकान में रह रही सीमा नाम की महिला हर्ष विहार दिल्ली की एक कम्पनी में काम करती थी उसी कम्पनी में मैं भी काम करता था। दोनों एक ही कम्पनी में काम करते समय आपस में बातचीत होती रहती थी तथा सीमा के किराये के मकान में भी आना जाना था और कभी कभार रात्रि में भी महामाया कुंज में सीमा के पास रूक जाता था। सीमा मुझ पर शादी करने का दबाव बनाने लगी थी जिसके बाद दिनांक 17.07.2019 की रात्रि समय करीब 02.00 बजे मैने सीमा से पीछा छुडाने के लिये उसको समझाने का प्रयास किया, समझाने पर भी नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की किन्तु मारपीट करने पर भी नही मानी तब मैने सीमा के ऊपर डीजल डालकर आग लगाकर उसकी हत्या कर दी थी। तभी से में स्थान बदल-बदलकर छुपते हुए इधर-उधर रहने लगा था। साहब आज मैं छुपते छुपाते हुए अपने गाँव जाने के लिए डिपो दिल्ली सहारनपुर रोड पर खड़ा होकर बस का इन्तजार करने लगा था कि आपने पकड़ लिया है।





गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण -1- धनराज उर्फ मोनू पुत्र प्रहलाद शर्मा नि०- किशनपुर विराल थाना रमाला जनपद बागपत हालपता- बी-ब्लाक, म०न०- बी- 77 वेस्ट ज्योतिनगर इन्कलेव थाना ज्योतिनगर दिल्ली, उम्र 30 वर्ष । अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास:1- मु0अ0सं0 589/019 धारा 323/302 भादवि थाना लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है जनता के बीच अपनी छवि बना रही है।





पत्रकार वसीम अहमद






Comments