Ghaziabad । गाजियाबाद के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल बरामद।


थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। इसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बोर घटना में प्रयुक्त एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।





गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम है दीपक पुत्र कालीचरण निवासी विष्णु गार्डन भागमल चौक के पास थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 32 वर्ष है। दूसरा अभियुक्त नितिन उर्फ बाबा यह अभी फरार चल रहा है। पुलिस लगातार इसको ढूंढने की कोशिश कर रही है।





जनपद गाजियाबाद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चेकिंग दौरान के संदिग्ध/व्यक्ति/वाहन तलाश वांछित अपराधी रात्रि गश्त के दौरान थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा दिनांक 3 जून 2022 को समय करीब 11:30 बजे वन विभाग का जंगल चौकी क्षेत्र लाल बाग में दो बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर दीपक पुत्र कालीचरण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि यह स्कूटी मैंने और मेरे साथी नितिन बाबा ने दरियागंज दिल्ली से चोरी की थी आज बेचने के लिए जा रहे थे, कि आपने पकड़ लिया। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने पूछा कि आपने पुलिस पार्टी पर गोली क्यों चलाई थी। पूछा तो बताया कि हमारे पास चोरी की स्कूटी थी और हम पुलिस को देखकर डर गए थे, इसलिए हमने बचने के लिए पुलिस पार्टी पर गोली चलाई थी। थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इनके पास से जो एक्टिवा स्कूटी बरामद हुई है, उसका चेसिस नंबर है ME4JF507JH8150357 ई एफआईआर नंबर है, 013233/2022 थाना की पुलिस स्टेशन MP3 क्राइम ब्रांच दिल्ली के द्वारा पंजीकृत किया गया है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments