Ghaziabad : मोटरसाइकिलौं को चोरी कर के उनके पार्ट्स बेचने वाला अभियुक्त गिरफ्तार बड़ी खबर।






उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। क्राइम ब्रांच थाना सिहानी गेट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में एक अभियुक्त बड़ी संख्या में कटी हुई मोटरसाइकिल स्कूटी व कटे हुए मोटरसाइकिल के पार्ट्स थाना कवि नगर से चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम है रमजानी पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ नसीम निवासी मालीवाड़ा सिहानी गेट गाजियाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्त से पूछा कि आप किस तरह से अपराध करते हैं। अभियुक्त ने बताया कि मैं मोटरसाइकिल को चोरी करके उनके पार्ट्स को काट कर बेच देता हूं वह ज्यादातर में गाजियाबाद के गोदाम मालिक संजय रजोरिया व उसका पिता सुनील उर्फ बिल्लू की देखरेख में गाड़ियों को काटकर कर बेच देता हूं उपरोक्त को चोरी की मोटरसाइकिल/ स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है। गाजियाबाद पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना पर चौकी क्षेत्र पुराना बस अड्डा से जटवाड़ा मोहल्ला मकान नंबर 246 से चोरी की मोटरसाइकिल स्कूटी खोलते समय अभियुक्त रमजानीपुत्र दीन मोहम्मद थाना सिहानी गेट गाजियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात 11:50 बजे दो मोटरसाइकिल, आठ साइलेंसर, 25 टंकी, 4 हेड लाइट, 20 इंजन बाइक व स्कूटी के, 6 पहिए, एक मोटर साइकिल चोरी के संबंध में अपराध संख्या 48 धारा 379 भादवि 22 थाना कवि नगर मय एक पुलिंदा सील सर्व मोहर महमूला एक कट्टे में गाड़ी खोलने व काटने का सामन सहित गिरफ्तार किया गया है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments