Ghaziabad : अज्ञात व्यक्ति के संबंधित परिवार की तलाश। गुमशुदा की तलाश


दिनांक 11.6.22 को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मोहन नगर तिराहे से आनंद विहार को जाने वाले रास्ते पर बने टेंपो स्टैंड गाजियाबाद पर मिला है, जिसका हुलिया उम्र करीब 48 वर्ष रंग गेहुआ बाए हाथ में घड़ी पहने हैं तथा पैरों में हवाई चप्पल हूं सफेद रंग की टी-शर्ट पर काली धारीदार पट्टियां वह मेहंदी कलर का लोअर पहने है कृपया यदि किसी व्यक्ति को इस संबंध में सूचना मिलती है तो निम्नलिखित नंबरों पर अवगत कराने का कष्ट करें। इस मैसेज को शेयर करने से शायद इस व्यक्ति के परिवार का पता लग जाए और इस व्यक्ति का अंतिम संस्कार इसके परिवार के हाथों हो जाए और जीवन के आखिरी पल शायद परिवार को देखने को मिल जाए आप की महान कृपा होगी कृपया शेयर करें। 8929513867/ 9643322923





पत्रकार वसीम अहमद





Gumshuda ki Talash




Miss


Comments