Ghaziabad : जनता को डराने धमकाने और लूट करने वाले अभियुक्तों को जिन पर लगभग दर्जन मुकदमे पंजीकृत है ऐसे शातिर किस्म के गैंगस्टर को उप निरीक्षक मंजू सिंह की टीम द्वारा दो अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद के निर्देशन में इंदिरापुरम पुलिस को मिली बड़ी सफलता महिला उप निरीक्षक मंजू सिंह व उनकी टीम के द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान वांछित अभियुक्त अपने साथी अभियुक्त सहित गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के नाम है लकी उर्फ रिजवान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी गांव खिचरा थाना धौलाना जिला हापुड़ का रहने वाला है, इसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। दूसरा अभियुक्त आमिर खान उर्फ अमीर पुत्र गबरुद्दीन निवासी बड़ी मस्जिद के पास महाराजपुर थाना लिंक रोड गाजियाबाद का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 33 वर्ष है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद महोदय के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ट्रांस हिंडन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निकट पर्यवेक्षण के क्रम में आज दिनांक 3 जून 2022 को जनपद गाजियाबाद थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर के मुकदमे में वांछित दो शातिर अपराधी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर व एक कारतूस व एक खोका कारतूस बरामद किया गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त गण के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि दोनों शातिर किस्म के अपराधी हैं जिन पर गाजियाबाद व दिल्ली एनसीआर में वाहन चोरी व ग्रह चोरी व अन्य अधिनियमों के दर्जनों मुकदमे दर्ज है। अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment