Ghaziabad : मोबाइल लूटकर अपने शौक पूरे करने वाला गिरफ्तार।


जनपद गाजियाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से लूट का मोबाइल फोन रियल मी रंग गहरा हरा जिसका आईएमइआई नंबर है 863047040348077/ 863047040348069 वे जिस मोटरसाइकिल पर सवार होकर यह लोगों के मोबाइल फोन लूटता था मोटरसाइकिल अपाची रजिस्ट्रेशन नंबर DL5SBR2908 के साथ गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जनपद गाजियाबाद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षण निरीक्षक श्री अरविंद पाठक की टीम द्वारा दिनांक 10 जून 2022 दौरान चेकिंग समय रात्रि 11:00 बजे भगत सिंह चौक से हनुमान चौक ट्रॉनिका सिटी चौकी क्षेत्र से एक शातिर किस्म के मोबाइल लुटेरे को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मोहम्मद नदीम रहीसुद्दीन निवासी रामेश्वर पार्क जिला गाजियाबाद का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है। गाजियाबाद पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 310/22 धारा 392/411 पंजीकृत किया गया है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में रास्ते में आने जाने वाले लोगों के मोबाइल छीनकर सस्ते दामों में बेचकर अपने शौक पूरे करता हूं और अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं और अपने खर्चे चलाता हूं गाजियाबाद पुलिस को यह बहुत ही बड़े कामयाबी मिली है और गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments