Ghaziabad : जिला गाजियाबाद में मोटरसाइकिल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार।
जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना कवि नगर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की दो स्कूटी व दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का नाम है यश त्यागी पुत्र अनिल त्यागी निवासी ए 456 दक्षिण गणेश नगर मंदिर मार्ग लक्ष्मी नगर पूर्व दिल्ली का रहने वाला है इसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपराध करने का तरीका बताया कि मैं एक शातिर किस्म का वाहन चोर हूं जो अपने आसपास अलग-अलग तरह के मोटरसाइकिल की चाबी रखता हूं मौका पाकर दो पहिया वाहन चोरी कर लेता हूं तथा पुलिस से बचने के लिए चोरी की गई स्कूटी मोटरसाइकिल को ई ब्लॉक गोविंदपुरम में खड़ी कर देता हूं मौका पाकर चोरी की मोटरसाइकिल को बेच देता हूं चोरी की मोटरसाइकिल बेचकर जो पैसा कमाता हूं उससे अपने शौक पूरे करता हूं तथा अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं। जनपद गाजियाबाद में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी कविनगर के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा दिनांक 9 जून 2022 को चेकिंग के दौरान महेश्वरी विद्यापीठ तिराहा थाना क्षेत्र कवि नगर से अभियुक्त यश त्यागी को गिरफ्तार किया गया है इसके कब्जे से दिल्ली से चोरी की हुई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DK7SCA9804 बरामद हुई है, अभियुक्त की जमा तलाशी से अभियुक्त की जेब से अलग-अलग मोटरसाइकिल की 09 चाबी बरामद हुई है इसके संबंध में अभियुक्त से सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा चोरी की गई स्कूटी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP14EX8033 यह इसने कवि नगर से चोरी की थी दूसरा रजिस्ट्रेशन नंबर MH02DX3817 जिसने थाना क्षेत्र मसूरी से चोरी की थी एवं अन्य मोटरसाइकिल डिस्कवर बिना नंबर के चोरी की हुई मोटरसाइकिल बरामद हुई है उपरोक्त चोरी की दो मोटरसाइकिल के संबंध में थाना कवि नगर मुकदमा संख्या 717/22 धारा 411/414 भादवी पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment