Greater Noida : Moda Cocktail कंपनी ने होजरी कांम्पलेक्स में बढ़ती गर्मी को देखते हुए रूह अफजा/ ठंडा शरबत बंटवाया।
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है। Moda Cocktail कंपनी सी-50 होजरी कांम्पलेक्स नोएडा ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए आने जाने वाले राहगीरों के लिए व इंडस्ट्री एरिया में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए रूह अफजा/ ठंडा शरबत का वितरण किया। Moda Cocktail कंपनी के एचआर मदन तिवारी ने बताया कि हमारे देश में लगातार भीषण गर्मी व तपती धूप को देखते हुए आने जाने वाले राहगीरों के लिए आसपास पानी की सुविधा ना होने की वजह से हमने अपनी कंपनी सी-50 के बाहर कई लीटर पानी में रूह अफजा और दूध मिलवा कर शरबत बनवाकर आने जाने वाले राहगीरों के लिए कंपनी की तरफ से शरबत का वितरण किया गया।
Moda Cocktail कंपनी के एचआर मदन तिवारी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए लगभग 2 सालों से शरबत वितरण बंद था लेकिन जैसे ही कोरोना महामारी का प्रकोप कम हुआ, हम लगातार रूह अफजा ठंडा शरबत का वितरण कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे तो आप देख सकते हैं सी-50 होजरी कांपलेक्स नोएडा से यह बड़ी खबर थी, जो काम नोएडा प्राधिकरण का होना चाहिए। नोएडा प्राधिकरण की तरफ से स्वच्छ व ठंडे पानी की व्यवस्था सभी चौराहों पर व सभी बस स्टैंड पर होनी चाहिए लेकिन प्राधिकरण की इस लापरवाही की वजह से आज आने जाने वाले राहगीरों, यात्रियों और जनता के लोगों काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वहीं पुण्य का कार्य करने के लिए कंपनियां भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं और लगातार फेस टू इंडस्ट्री एरिया में शरबत का वितरण भी कर रही है।
इस सराहनीय कार्य पर Moda Cocktail कंपनी के एचआर मदन तिवारी और कंपनी के कई कर्मचारी व सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद थे।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment