पीनट्स प्राइस सुपर मार्केट के किराना स्टोर में हुई चोरी | गाजियाबाद पुलिस ने चंद घंटों में पकड़ा।


थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र मे दिनाक 18.07.22 को पीनटस प्राइस सुपर मार्केट नीतिखन्ड 2 इन्दिरापुरम में किराना स्टोर से चोरी किये गये रुपयो की घटना का थाना इंदिरापुरम पुलिस ने किया खुलासा, घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये गये 85 हजार 830 रु व दो डीवीआर तथा 01 तमंचा बोर 315मय कारतूस जिन्दा 315 बोर बरामद । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल निर्देशन मे व पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय महोदय के कुशल नेतृत्व में तथा क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे थाना इन्दिरापुरम पुलिस को उस समय सफलता प्राप्त हुई जब दिनांक 18.07.2022 को थाना इन्दिरापुरम पर पंजीकृत मु0अ0सं0 888/22 धारा 380/411 भा0द0वि0 की घटना को कारित करने वाले 02 अभियुक्तो को दिनाक 22.07.22 को समय 23.25 बजे हैप्पी पंजाब होटल शक्तिखन्ड 2 के पास से मौके से चोरी किये रुपयो मे से 85,830 रु व सीसीटीवी डीवीआर तथा एक अदद नाजायज तंमचा 315 बोर मय 1 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है व अभियुक्त राजा के विरुद्ध मु0अ0स0 910/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता1- राजा बाबू पुत्र सुखरमपाल सिंह रावत निवासी नंगला राना थाना अवागढ जिला एटा हाल पता किराये का मकान ग्राम कनावनी थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद उम्र वर्ष 212- राकेश पाण्डेय पुत्र सुग्रीव निवासी महेन्द्र नेता का मकान पाल रोड अर्थला थाना साहिबाबाद 244 वर्ष 25 जिला गाजियाबाद मूल पता गांव नारायणपुर थाना तारून जिला फैजाबाद उम्रघटना का विवरणपीनट्स प्राइस सुपर मार्केट 136 नीतिखन्ड 2 इन्दिरापुरम मे वादी श्री अंकित अग्रवाल का किराना स्टोर है. इस किराना स्टोर पर राजा बाबू पुत्र सुखरमपाल सिंह रावत निवासी नगला राना थाना अवागढ जिला एटा हाल पता किराये का मकान ग्राम कनावनी थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद काम करता है. इसका साथी राकेश पान्डेय पुत्र सुग्रीव निवासी महेन्द्र नेता 244 का मकान पाल रोड अर्थला थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद मूल पता गांव नारायणपुर वर्ष 25 थाना तारून जिला फैजाबाद उम्र एक वर्ष पूर्व इस स्टोर पर ही कैश काउंटर पर काम कर चुका है. अब राकेश पान्डेय दिलशाद गार्डन दिल्ली में आनलाइन परिक्षा सम्बन्धित सेंटर पर काम करता है इनको पता था कि स्टोर के कैश काउंटर व बेसमेन्ट के ताले की चाबियाँ अन्दर रहती है और शाम को स्टोर के ताले कर्मचारी द्वारा ही बन्द किये जाते है। दिनाक 17.7.22 को राजा उपरोक्त द्वारा ताला बन्द करके बेसमेन्ट की चाबी खिड़की के पास ही रख दी थी और 17/18 की रात्रि में राजा व राकेश उपरोक्त द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर गार्ड को सोता हुआ देखकर रात्रि में 2.50 से 03.25 के बींच बेसमेन्ट की खिड़की की जाली तोडकर हाथ डालकर चाबी से गेट खोलकर अन्दर आकर कैश काउंटर से रुपये चुराकर 'और सीसीटीवी की डीवीआर को लेकर फरार हो गये थे।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments