Ghaziabad : कांवड़ यात्रियों के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रेम भावना बढ़ाने की नियत से सेवा कैंप का आयोजन किया।


कोरोना काल के बाद लगभग 3 वर्षो के समयान्तराल के पश्चात हिन्दू भाईयो की पवित्र कांवड़ यात्रा की शुरुआत बड़े हर्षोल्लास से इस माह में हूई।
और मुस्लिम समुदाय नें गाजियाबाद में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हिण्ड़न विहार मेरठ रोड पर कांवड़ यात्रियों की प्रेमभाव के साथ समाज में हिन्दू मुस्लिम सौहार्द बढाने और दोनो समुदाय में प्रेम भावना बढाने की नियत से सेवा कैम्प का आयोजन किया। जिसमें अख़लाक सैफ़ी व उनके साथियों मौ○ आलम, सूफी जी, फरहान सैफी, फरमान सैफी, शौकत अली, जुनैद ने फल, फ्रूटी, व पानी की बोतल बांटकर शिव भक्तो की सेवा की। अख़लाक सैफी का कहना है कि हमारी टीम वर्ष 2012 से इस काम को अंजाम देती आ रही हैं। उनका कहना है कि हम ये काम आगे भविष्य में भी करते रहेंगे। क्योकि इस काम से हम समाज को जोड़ने का व आपसी भाईचारा कायम करने का प्रयास कर रहें हैं।





पत्रकार वसीम अहमद






















Comments