kanpur Uttarpradesh : पुलिस की सांठगांठ से जोरों पर चल रहा गांजे का कारोबार।


कानपुर पुलिस की सांठगांठ से गांजे का करोबार जोरों पर गांजे की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। जिन मासूम बच्चों के हाथों में खिलौने और किताबें होनी चाहिए वहां ये गांजा करोबारी बच्चों से खुलेआम शराब और गांजा बेचने की ट्रेनिंग दे रहा है। कानपुर देहात पुलिस की मिली भगत से खुलेआम बेची जा रहा पान की पेटियों में शाराब और गांजा। सूत्रों की मानें तो पुलिस को मोटी रकम हर माह पहुंचाई जाती है ऐसा हम नहीं कह रहे ये कहना गांजा तश्कर का है। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र का पूरा मामला





पत्रकार वसीम अहमद


Comments