Kanpur : कानपुर नगर जिला अधिकारी एवं खनन अधिकारी पनकी गंगागंज में हो रही मिट्टी चोरी पर नहीं लगा पा रहे हैं लगाम





खनन इंस्पेक्टर केवी सिंह को शिकायत करने पर भी मिट्टी चोरी एवं अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम।

 

पिछले 10 दिनों से लगातार प्रकाशित हो रही खबर पर नहीं पड़ रही किसी जिम्मेदार की नजर।

 

पनकी गंगागंज में पाइप लाइन बिछाने के कार्य में सपोर जी पालन जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने प्राइवेट ठेकेदार के एस पांडे को सीवर लाइन बिछाने का कार्य।

 

सीवर लाइन बिछाने के कार्य में अवैध रूप से मिट्टी को खनन माफियाओं को बेचकर लगा रहा है सरकार को लाखों रुपए का चूना।

 

खुदाई स्थान पर ना तो कोई बैरिकेडिंग और ना ही मानक का रख रहे हैं कोई ध्यान उसके बाद भी कार्यवाही से क्यों कतरा रहे हैं अधिकारी।

 

रोजाना रात्रि 11:00 बजे से स्टार्ट हो जाता है मिट्टी चोरी का अवैध कारोबार ट्रैक्टर ट्राली डंपर में भरकर मिट्टी चोरी का खेल।

 

सोचने योग्य विषय आखिर क्यों नहीं होती कोई कार्यवाही खबर चलने से एक-दो दिन कार्य को बंद करके फिर से चालू हो जाता है मिट्टी चोरी का अवैध कारोबार

पत्रकार वसीम अहमद

Comments